Sawai Madhopur Mandir GK
काला-गोरा भैरव मंदिर
पहाड़ी पर स्थित 9 मंजिला आकर्षक मंदिर। इस मंदिर को झूलता हुआ भैरू मंदिर कहा जाता है।
चमत्कारजी का मंदिर
आलनपुर में भगवान ऋषभदेव की चमत्कारी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध मंदिर।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर
रणथम्भौर दुर्ग में स्थित। यहाँ पर स्थित गणेश जी विश्व में एकमात्र त्रिनेत्र गणेशजी है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को यहाँ विशाल मेला भरता है जो संभवत: देश का सबसे प्राचीन मेला है। जनमान्यता है कि विवाह एंव माँगलिक अवसर पर कार्यों को प्रारम्भ करने से पूर्व गणेशजी को निमंत्रण दिया जाता है।
घुश्मेश्वर महादेव मंदिर (शिवाड़, सवाईमाधोपुर)
यहाँ भगवान शिव का 12वाँ एवं अन्तिम ज्योर्तिलिंग अवस्थित है। मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग सदैव जल में डूबा रहता है तथा भक्तों को दर्शन सामने लगे काँच में से होता है। इस पवित्र मंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि को विशाल मेला आयोजित होता है।
चौथ माता का मंदिर
चौथ का बरवाड़ा (सवाईमाधोपुर) में स्थित।