प्रतापगढ़ के मंदिर | Pratapgarh Mandir GK

Pratapgarh Mandir GK

गौतमेश्वर

अरनोद तहसील में स्थित यह स्थल गौतम ऋषि की तपस्थली मानी जाती है। यहाँ वैसाख पूर्णिमा पर विशाल मेला भरता है। यहाँ गौतमेश्वरजी, मंगलेश्वरजी, हनुमानजी, कालीमाता तथा एकलिंगजी के मंदिर दर्शनीय हैं। गौतमेश्वरजी के मंदिर में 1505 ई. का एक शिलालेख लगा हुआ है।

अरनोद

अरनोद से 18 किमी. दूर सोली में हनुमानजी का सुप्रसिद्ध मंदिर है। यहाँ पर एक पुराने दुर्ग के अवशेष हैं। यहाँ प्राचीन नगर के अवशेष तथा महाकाल का मंदिर भी दर्शनीय है।

छोटी मांजी साहिबा का किला, पुराना बाण माता मंदिर, पोरवाल समाज का मंदिर, पालीवालों का रामकृष्ण मंदिर, श्वेताम्बर महिला स्थानक, गोवर्धननाथ जी का मंदिर, तेली समाज का श्री कृष्ण मंदिर, भैंरूजी का ओटला, धोबियों का गादी माता का मंदिर तथा मालियों का चारभुजा मंदिर दर्शनीय हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!