Jhunjhunu Mandir GK
Table of Contents
रघुनाथजी चुंडावत मंदिर
खेतड़ी में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में भगवान श्रीराम व लक्ष्मण की मूँछों वाली मूर्तियाँ स्थापित हैं। लगभग 150 वर्ष पूर्व इस मंदिर का निर्माण राजा बख्तावर सिंह की रानी चुंडावतजी ने करवाया था। यह खेतड़ी का सबसे बड़ा एवं प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर के अलावा पूरे भारत में किसी भी मंदिर में श्रीराम एवं लक्ष्मण की मूँछों वाली मूर्तियाँ स्थापित नहीं है।
राणी सती का मंदिर
राणी सती का वास्तविक नाम नारायणी (अग्रवाल जाति) था। अत: इस मंदिर को नारायणीबाई का मंदिर भी कहा जाता है। यहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्णा अमावस्या को मेला भरता था लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा इस मेले पर रोक लगा दी गई। यह चण्डिका के रूप में पूजी जाती है।
मनसा माता का मंदिर – झुंझुनूं में स्थित है।
लाेहार्गल झुंझुनूं
मालकेतु पर्वत की शंखाकार घाटी में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ। इस तीर्थ की चौबीस कौसी परिक्रमा प्रसिद्ध है जो भाद्रपद कृष्ण नवमी से प्रारम्भ होकर भाद्रपद अमावस्या को समाप्त होती है।