Hanumangarh Mandir GK
सिलामाता का मंदिर
हनुमानगढ़ में प्राचीन सरस्वती नदी के प्रवाह क्षेत्र में स्थित मंदिर।
गोगामेड़ी
हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील में सर्पों के देवता के रूप में विख्यात गोगाजी के इस प्रमुख आराध्य मस्जिदनुमा मंदिर का निर्माण फीरोजशाह तुगलक ने करवाया। इसका वर्तमान रूप महाराजा गंगासिंह की देन है।
गोगामेड़ी को ‘धुरमेड़ी’ कहा जाता है। गोगामेड़ी की बनावट मकबरे के समान है। यहाँ ‘बिस्मिल्लाह’ शब्द अंकित है। यहाँ भाद्रपद कृष्णा नवमी को विशाल मेला भरता है। इस मेले में सभी श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनते हैं। यह स्थल साम्प्रदायिक सद्भाव एवं एकता की मिसाल है।
भद्रकाली मंदिर
अमरपुरा थेहड़ी (हनुमानगढ़) में स्थित इस मंदिर की स्थापना बीकानेर के महाराजा रामसिंह ने की थी। इस मंदिर में चैत्रमास में मेला भरता है।