Ganganagar Mandir GK
गुरुद्वारा बुड्ढ़ाजोहड़
सिक्खों का यह परम धार्मिक स्थल श्रीगंगानगर से 85 किमी. दूर द. पश्चिम में स्थित है।- रायसिंहनगर के पास बुड्ढ़ा जोहड़ गाँव के पास स्थित राजस्थान का प्रसिद्ध गुरुद्वारा, पंजाब के अमृतसर में बने स्वर्ण मंदिर के बाद इसे गुरुद्वारे की मान्यता है।
इसका निर्माण कार्य संत फतेहसिंह जी ने करवाया। इसका मुख्य द्वार संगमरमर का बना हुआ है। यहाँ एक छोटा सा पुस्तकालय भी है जिसमें सिक्ख शहीदों के चित्र सुरिक्षत है। यहीं हर माह की अमावस्या को बड़ा मेला लगता है। यह राजस्थान का सबसे विशाल गुरुद्वारा है।
डाडा पम्पाराम का डेरा
श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर में पम्पारामजी का समाधि स्थल है। यह सिक्ख सम्प्रदाय का धार्मिक स्थल है।