Dholpur Mandir GK
Table of Contents
मचकुण्ड तीर्थ
प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ स्थल जिसे तीर्थों का भान्जा कहा जाता है। यह धौलपुर जिले में गंधमादन पर्वत पर स्थित है। मान्यता है कि मचकुण्ड में स्नान से चर्म रोग दूर हो जाते हैं। यहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल षष्टमी को विशाल मेला भरता है। ध्यातव्य है कि तीर्थों का मामा पुष्कर (अजमेर) को कहा जाता है।
महाकालेश्वर मंदिर
सरमथुरा (धौलपुर) में स्थित इस मंदिर में भाद्रपद शुक्ला सप्तमी से चतुर्दशी तक विशाल मेला भरता है।
सैपऊ महादेव मंदिर
सैपऊ (धौलपुर) में पार्वती नदी के किनारे स्थित मंदिर जिसमें विशाल चमत्कारी शिवलिंग है।
राधा-बिहारी मंदिर
धौलपुर के लाल पत्थर से निर्मित भव्य मंदिर, जिसमें ताजमहल की तरह बारीक नक्काशी की गई है।
शेर शिकार गुरुद्वारा
मचकुण्ड (धौलपुर) में स्थित गुरुद्वारा। सिक्खों के छठे गुरु हरगोविन्दसिंह ने इसी स्थान पर तलवार के एक वार से शेर का शिकार किया था।