राजस्थान में संभाग के आधार पर नदियाँ

इस पोस्ट में हम आप को राजस्थान में संभाग के आधार पर नदियाँ के बारे में विस्तार rivers of rajasthan, बीकानेर संभाग, जयपुर संभाग, भरतपुर संभाग, कोटा संभाग, उदयपुर संभाग, जोधपुर संभाग से जानकारी प्रदान करगे।

बीकानेर संभाग

  • यह ऐसा सम्भाग है जिसमें एक ही नदी है।
  • गंगानगर घग्घर (बाढ़ आने पर)
  • हनुमानगढ़ घग्घर,
  • बीकानेर व चुरू – कोई नदी नहीं बहती है

जयपुर संभाग

भरतपुर संभाग

कोटा संभाग

उदयपुर संभाग

  • उदयपुर – आहड़/बेड़च, सोम, साबरमती, वाकल, मानसी, सेई
  • डूंगरपुर – सोम, जाखम, माही, वतरक, सोनी, अनास
  • बांसवाड़ा – माही, इरू, अनास, चाप, हारन, चैनी (सिरोही में भी)
  • प्रतापगढ़ – जाखम, माही, इरू, करमोई, सूकली
  • चित्तौड़गढ़ – गंभीरी, बेड़च, बनास, गूजरी, वागन, औरई, बामनी, चम्बल, बागली, सीबना, करमाली, गुंजाल
  • राजसमन्द – बनास, कोठारी, खारी, चन्द्रभागा (झालावाड़ में भी)

अजमेर संभाग

  • अजमेरलूणी, सागरमती, सरस्वती, रूपनगढ़ नाला, खारी (बनास की सहायक नदी), ढाई, मानसी, सोहदरा, बांडी, बनास आदि।
  • टोंक – बनास, खारी, सोहदरा, ढील, माशी, डाई
  • नागौर – लूणी, जोजड़ी, हरसौर, मेन्था
  • भीलवाड़ा – बनास, बेड़च, खारी, कोठारी, मेनाल, मेज, मानसी

जोधपुर संभाग

  • जोधपुरजोजड़ी, लूनी, गुणाईमाता
  • पाली – लीलड़ी, बाण्डी, मीठड़ी, गुहिया, सूकड़ी, जवाई, लूनी
  • जालौर – लूनी, सूकड़ी, जवाइ, खारी (शेरगांव सिरोही से), बांडी, सागी
  • बाड़मेर – लूनी, सूकड़ी, जोजड़ी, जवाई
  • सिरोही – पश्चिम बनास, सूकली (सीपू), गोहलन, घोरवाल, कूकड़ी, खारी
  • जैसलमेर – काकनेय/काकनी/मसूरदी, चांगण, धरूआ, धागड़ी (लाठी सीरीज-यहाँ भूगर्भ में जल स्तर ऊंचा है)।
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!