राजस्थान में नगरी सभ्यता

mygkbook की पिछली पोस्ट में हमने आप को राजस्थान में ओझियाना सभ्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। इस पोस्ट हम आप को nagari sabhyata नगरी सभ्यता ( madhyamika ) जो चितोड़ में स्थित है उसके बारे में जानकारी देंगे।

नगरी सभ्यताMadhyamika

राजस्थान में नगरी सभ्यता चित्तौड़गढ में स्थित है जिसका प्राचीन नाम माध्यमिका madhyamika है।

  • नगरी नामक पुरातात्विक स्थल चितौड़गढ़ में बेड़च नदी के तट पर स्थित है जिसका प्राचीन नाम माध्यमिका madhyamika मिलता है।
  • यहाँ पर सर्वप्रथम उत्खनन कार्य वर्ष 1904 में डाॅ. डी. आर. भण्डारकर द्वारा तथा तत्पश्चात 1962-63 में केन्द्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा करवाया गया।
  • यहाँ से शिवि जनपद के सिक्के तथा गुप्तकालीन कला के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • प्राचीन नाम ‘माध्यमिका madhyamika’ पतंजलि के महाभाष्य में मिलता है।
  • नगरी सभ्यता से ही घोसूण्डी अभिलेख (द्वितीय शताब्दी ईसा पूर्व) प्राप्त हुआ है।
  • नगरी शिवि जनपद की राजधानी रही है।
  • नगरी सभ्यता पर ‘कुषाणकालीन स्तर’ में नगर की सुरक्षा हेतु निर्मित मजबूत दीवार बनाये जाने के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • नगरी सभ्यता की खोज 1872 ई. में कालाईल द्वारा की गई।
  • नगरी सभ्यता से चार चक्राकार कुएँ भी प्राप्त हुए हैं।
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!