What is Printer in Hindi

What is Printer in Hindi – यह एक आउटपुट डिवाइस हैं तथा इसकी सहायता से सूचनाओं को Print Form में लिया जाता हैं। यह एक Hard Copy device हैं। इन्हें निम्न प्रकार वर्गीकृत कर सकते हैं –

  1. Impact Printer
  2. Non-Impact Printer

Impact Printer in Hindi

Type Writer के सिद्धान्त पर बना हुआ Device हैं जो Ribbon या Paper पर प्रहार करके अक्षर छापता हैं यह Striking Theory पर काम करता हैं।

Non Impact Printer in Hindi

ये रीबन पर प्रहार नहीं करते हैं तथा इनमें रसायनिक inkjet अथवा प्रकाशीय विधि से अक्षर छापता हैं। इनके अलावा Printer को अन्य तीन श्रेणी में रखा गया हैं-

  • Character Printer एक Character Print करता हैं।
  • Line Printer – एक बार में एक पूरी लाइन Print करता हैं।
  • Page Printer – एक बार में पूरा पेज प्रिन्ट करती हैं।

Type of Printer in Hindi

Printer निम्न प्रकार के होते हैं-

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!