What is Printer in Hindi – यह एक आउटपुट डिवाइस हैं तथा इसकी सहायता से सूचनाओं को Print Form में लिया जाता हैं। यह एक Hard Copy device हैं। इन्हें निम्न प्रकार वर्गीकृत कर सकते हैं –
Impact Printer in Hindi
Type Writer के सिद्धान्त पर बना हुआ Device हैं जो Ribbon या Paper पर प्रहार करके अक्षर छापता हैं यह Striking Theory पर काम करता हैं।
Non Impact Printer in Hindi
ये रीबन पर प्रहार नहीं करते हैं तथा इनमें रसायनिक inkjet अथवा प्रकाशीय विधि से अक्षर छापता हैं। इनके अलावा Printer को अन्य तीन श्रेणी में रखा गया हैं-
- Character Printer – एक Character Print करता हैं।
- Line Printer – एक बार में एक पूरी लाइन Print करता हैं।
- Page Printer – एक बार में पूरा पेज प्रिन्ट करती हैं।
Type of Printer in Hindi
Printer निम्न प्रकार के होते हैं-
- Dot Matrix Printer
- Daisy Wheel Printer
- Drum Printer
- Chain Printer
- Inkjet Printer
- Laser Printer