Secondary Storage Device को External Storage Device भी कहते हैं। इनमें डाटा स्थायी रूप से Stored होते हैं – Secondary Storage Devices आजकल के कम्प्युटर के मुख्य उपकरण होते हैं। Operating Systems में बहुत सारी files तथा Images होती हैं। अतः उनके Installation के लिए अधिक Storage Capicity की आवश्यकता होती हैं।
what are Secondary Storage Devices in hindi
इसी प्रकार विभिन्न Software में बहुत अधिक संख्या में फाईल्स होती है। अतः बड़ी मात्रा में Data Program व Information को संग्रहित करने के लिए Secondary Storage Device का उपयोग आवश्यक हैं। Users द्वारा बनाई गयी files को permanently store रखने के लिए भी secondary storage devices की आवश्यकता होती हैं। यद्यपि इन उपकरणों में Storage तथा Re-Store Speed RAM की अपेक्षा कम होती हैं। परन्तु यह RAM की अपेक्षा सस्ते होते हैं।
Secondary Storage Devices Advantage
- क्षमता (Capacity) – इनमें बहुत अधिक मात्रा में Data Program व Information को संग्रहित करने की क्षमता होती हैं।
- कम लागत – RAM की अपेक्षा इनमें अधिक मात्रा में सूचनाओं का संग्रहण कम लागत में किया जाता है।
- विश्वसनीयता (Reliable) – यह Reliable हैं। डाटा सुरक्षित रहता हैं।
- Non-volatile Storage Media – Power off हो जाने के बाद भी Data Stored रहता हैं।
- गमनीय (Portable) – Secondary Storage Device में Store किए गए डाटा को आसानी से क स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता हैं।
- पुनः उपयोगी (Re-usable) – इनमें पहले से स्टोर किसी डाटा को हटाकर नया डाटा Enter किया जा सकता हैं।
Secondary Storage Devices examples
Magnetic Disks
Magnetic Disks, Secondary Storage Device के रूप में प्रयोग लिये जाते हैं। इन पर Data Permanently Store किया जा सकता हैं। यह Direct Access Media होते हैं, जिन पर Data को Directly Store या प्राप्त किया जा सकता हैं।
Magnetic Disk in Hindi
Mass Storage Devices
इस प्रकार के Devices Portable होते हैं जिससे उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान रहता हैं। ये भी स्थायी संग्रहण उपकरण होते हैं जिनमें डाटा को लम्बे समय तक रखा जा सकता हैं। आजकल इन उपकरणों का प्रयोग अधिकतर किया जा रहा हैं। ऐसे ही दो मुख्य Mass Storage Devices निम्न हैं-