RAM – Random Access Memory in Hindi

RAM – Random Access Memory in Hindi

What is RAM Memory

  • इसका पूरा नाम Random Access Memory हैं।
  • इसमें सूचनाओं को लिखा व पढ़ा जा सकता हैं।
  • यह अस्थायी Memory हैं।
  • यह Volatile होती हैं अर्थात् इसमें सूचनाएं तब तक संचित रहती हैं, जब तक Computer “ON” हैं। Power supply off होते ही पूरी RAM वापस खाली हो जाती हैं

Type of RAM Memory

  • Dynamic RAM
  • Static RAM

Dynamic or D RAM

गतिशील RAM में कुछ विशेष प्रकार के परिपथ होते हैं, जो कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद स्वतः ही संचित सूचनाओं को हटा देते हैं। इसका मतलब यह हैं कि यदि हमने डाटा हटाने का निर्देश नहीं भी दिया हैं तथा न ही कम्प्युटर बन्द किया हैं तो भी इसमें संचित डाटा व सूचनाएँ स्वतः ही हट जाती हैं। इसके अलावा यह RAM होने के कारण Temporary (अस्थायी) तथा परिवर्तनशील मैमोरी हैं। गतिशील RAM या D RAM को कई भागों में बाँटा जा सकता हैं जो कि उनके विकसित होने के समय पर आधारित हैं।

  1. EDO-RAM:- Extended Data Input Output RAM
  2. S-D RAM:- Synchronous Dynamic RAM
  3. R-D RAM:- Rombus Dynamic RAM

Static or S RAM

S RAM का कार्य बिल्कुल सामान्य RAM की तरह ही हैं। यह एक अस्थायी मैमोरी हैं जिसमें स्टोर डाटा को हम जब चाहें हटा सकते हैं। यह एक परिवर्तनशील मेमोरी हैं इसमें संचित डाटा तब तक रहता हैं जब तक कम्प्युटर चालू हैं जैसे ही हम कम्प्युटर बन्द करते हैं या बिजली चली जाती हैं तो स्टोर डाटा स्वतः ही हट जाता हैं तथा पुनः कम्प्युटर चालू करने पर RAM हमें एकदम खाली प्राप्त होती हैं। इसका मतलब यह हैं कि सिर्फ दो कारणों से RAM में स्थिर डाटा हटता हैं।

यदि यह दोनो सम्भावनाएं नहीं हैं तो RAM में लम्बे समय तक डाटा को स्टोर रखा जा सकता हैं।

  • यदि हमने निर्देश देकर उसे हटाया हो।
  • कम्प्युटर बन्द हो गया हो।
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!