Pen Drive को तकनीकी भाषा में Flash Drive कहते हैं। इनमें USB (Universal Serial Bus) Interface लगा होता हैं। यह बहुत ही छोटी और हल्की होती हैं इनको आवश्यकता होने पर लगाया एवं काम हो जाने पर हटाया जा सकता हैं तथा इन पर Data बार-बार लिखा एवम् हटाया जा सकता हैं।
What is Pen Drive in Hindi
Pen Drive में एक छोटा circuit board होता हैं जो एक cover से ढका होता हैं। यह Plug and play उपकरण हैं जो कम्प्युटर के USB Port में लगाया जाता हैं। बाजार में 512 MB, 1GB, 2GB, 8GB, 16GB इत्यादि संग्रहण क्षमता में उपलब्ध हैं।