Memory Card in Hindi

Memory Card या Flash Memory Card एक Solid State Electronic Flash Memory Data Storage Device होता हैं। जिसका प्रयोग Digital Camera, Handheld तथा Laptop Computers, Telephone, Music तथा Players, Video Game Consoles तथा Other Electronic Equipments मे किया जाता है।

What is Memory Card in Hindi

Memory Card Re-record Ability, Power Free Storage, Small Form Factor जैसी विशेषताएं रखते हैं। Flash Card का प्रयोग Floppy Disc के Replacement के रूप में किया जाता हैं। ये flash memory card उन सभी Computers पर लगाये जा सकते हैं जिन पर USB Port उपलब्ध होता हैं। अलग-अलग प्रकार के Job के अनुसार अलग-अलग प्रकार के Memory Card Use में लाए जाते हैं।

Flash Memory Card

PC Card (MCM) ऐसे पहले Commercial Memory Card Format (type I Card) 1990 में पहली बार उपलब्ध कराये गये थे। 1990 में PC-Card से भी छोटे कई प्रकार के Memory Card Format Market में उपलब्ध कराये गये जिनमें compact Flash, Smart Media तथा Miniature Card मुख्य थे।

इसके अतिरिक्त अन्य Areas में Tiny Embedded Memory Cards (SID) Cell Phone में Use में लिये जाते Game Console में propriety memory में लाए जाते हैं तथा PDA’s digital music players में removable memory cards use में लिए जाते हैं।

SD Memory Card in Hindi

सन् 1990 व 2000 के मध्य Memory Cards के कुछ नये Formats उपलब्ध कराये गये जिनमें SD/MMC, Memory Stick, XD-Picture Card तथा कई प्रकार के छोटे Cards थे। Cell Phone PDA’S तथा Compact Digital Camera‘s ने अल्ट्रा Small Cards के Trande को बढ़ाया तथा पुरानी Generation के Compact Card जो काफी बड़े दिखते थे उनके प्रयोग को कम कर दिया। आजकल अधिकतर नये PC में विभिन्न प्रकार के Memory Card जैसे Memory Stick, Compact Flash, SC इत्यादि के लिए Built in swt उपलब्ध होते हैं। कुछ Products एक से अधिक प्रकार के Memory Card को Support करते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!