Input and Output Devices in Hindi
Input Devices
Input Devices Computer व User के मध्य सम्पर्क की सुविधा प्रदान करते हैं। Input Device दिये गये Data और Programmes को कम्प्युटर के समझने योग्य रूप में परिवर्तित करते हैं। ये Devices Character, Numericals तथा अन्य चिह्नों को 0 तथा 1 Bit में Convert करते हैं, जिन्हें कम्प्युटर समझ सकता है तथा Data Processing कर सकता हैं। Input Device सीधे computer के नियंत्रण में रहते हैं।
- Key Board
- Mouse
- Track Ball
- Joystick
- Scanner
- Optical Mark Reader
- Bar-Code Reader
- Magnetic Ink Character Reader
- Digitizer
- Card Reader
- Voice Recognition
- Web Camera
- Video Camera
Output Devices
जिस उपकरण की सहायता से CPU से आने वाली सूचनाओं या परिणामों को हम प्राप्त कर सकते हैं उन्हें हम आउटपुट डिवाइस कहते हैं। कम्प्युटर से प्राप्त परिणाम दो प्रकार के होते हैं-
- Soft Copy
- Hard Copy
यदि परिणाम से प्राप्त सूचनाओं को किसी प्रोग्राम माध्यम से Screen पर देखा जा सके या आवाज के रूप में प्राप्त किया जा सके तथा जिसे बार बार परिवर्तित भी किया जा सके Softcopy कहलाती हैं तथा इन परिणामों को Floppy, Hard Disk पर स्टोर कर लिया जाता हैं।