Relationship Between Hardware And Software in Hindi
Software kya kya hai
Software कई Programs से मिलकर बना होता हैं। यह Computer के विभिन्न कार्यों को पूरा करने में सहायता करता हैं। Computer Hardware को उपयोग में लाने के लिए Softwares की आवश्यकता होती हैं। Hardware तथा Software मिलकर एक सम्पूर्ण सिस्टम का निर्माण करते हैं।
Hardware kya kya hai
Computer के Physical तथा दृश्य भागों को Hardware कहा जाता हैं। वे सारे भाग जिन्हें हम देख सकते हैं, छू सकते हैं, इस श्रेणी में आते हैं। इस प्रकार Monitor, Keyboard, Mouse इत्यादि सभी Hardware Part माने जाते हैं। Hardware तथा Software दोनों ही एक-दूसरे के पूरक होते हैं। इनमें से किसी एक की भी कमी Computer की कार्यप्रणाली को बाधित कर सकते हैं।
Computer System = Hardware + Software