mygkbook.com हिन्दी में सामान्य ज्ञान का एक Website है और दोस्तों आप जानते हैं कि सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से संयुक्त होती हैं और यह हमारे लिए कितना जरूरी है क्योंकि आज हर तरह के competition Exam लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण योगदान है ।
सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) का एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं । सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं ।
हमारे द्वारा सम्पूर्ण प्रयास करके सामान्य ज्ञान को आसान शब्दों में पेश किया गया है, किन्तु फिर भी कुछ जानकारी समझ ना आने पर आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। हमें आपका संदेह दूर करने में संतुष्टि होगी।